T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के शानदार खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड को बिना फाइनल मैच खेले ही ट्रॉफी दे देनी चाहिए। पीटरसन(Pitarsan) ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। आपको बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी एक एक भी मैच नहीं गंवाया है। केविन पीटरसन ने ट्विटर(Twitter) पर लिखा, ‘सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा सकते हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
लेकिन और यह लेकिन काफी बड़ा है कि मैच शारजाह के इस्तेमाल किए गए विकेट पर खेला जाए और कहीं अगर मैच होता है, तो इंग्लैंड को ट्रॉफी दे देनी चाहिए, जिस तरह से ईपीएल में इस समय चेल्सी को ट्रॉफी सौंप दी जानी चाहिए। ग्रुप-1 में इंग्लैंड(England) ने अभी तक जोरदार प्रदर्शन किया है, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। अफगानिस्तान ने इकलौता मैच पाकिस्तान के खिलाफ गंवाया है, वहीं पाकिस्तान(Pakistan) की बात करें तो भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है।