T20 WORLD CUP 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमिटी आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है। क्रुणाल पांड्या को उम्मीद है कि हार्दिक और उनको दोनों को टीम में जगह मिलेगी। दोनों फिलहाल युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज की तैयारियों में लगे हुए हैं।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक और क्रुणाल लंबे समय से खेल रहे हैं। दोनों ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और हाल में श्रीलंका दौरे पर साथ में गए थे। क्रुणाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर कहा, ‘हां, देखते हैं कि ऐसा कब होता है, उम्मीद करता हूं कि जल्दी ऐसा हो। कई वर्ल्ड कप(WORLD CUP) आने वाले हैं।’ इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और फिर 2023 में आईसीसी(ICC) वर्ल्ड कप खेला जाना है।