T20 World Cup 2021: टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड की भी जमकर धज्जियां उड़ाई और एकतरफा अंदाज में टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की। टी-20 क्रिकेट(T20 Cricket) के इतिहास में यह टीम इंडिया की गेंदों के लिहाज से अबतक की सबसे बड़ी जीत भी रही।
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल(Lokesh Rahul) की तूफानी बैटिंग के बूते भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड से मिले 86 रनों के लक्ष्य को महज 39 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
Huge respect to @imVkohli and co. for taking the time
pic.twitter.com/kdFygnQcqj — Cricket Scotland (@CricketScotland) November 5, 2021
पढ़ें :- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप और मोनिका 15 नवंबर को मोहाली में करने जा रहे हैं शादी, आज की सगाई
स्कॉटलैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन स्कॉटलैंड के प्लेयर्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। धमाकेदार जीत के बाद कोहली एंड कंपनी(Kohli and company) ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को क्लास देते हुए भी नजर आए, जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।