T20 World Cup 2021: पहले पाकिस्तान और कल न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत की टीम पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। टी20 विश्वकप 2021(T20 World Cup) में अब भारत के सेमीफाइनल में जाने के लगभग सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। कई पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम के ताजा हालात पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं। टीम की इस शर्मनाक हार से दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भड़के उठे हैं और कप्तान विराट(Virat) की रणनीति पर जमकर सवाल उठाए हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
इसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने टीम की बड़ी कमी को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि, ”यह भारतीय टीम उतनी मेंटल टफ नहीं है, जो नॉकआउट मैचों के दवाब को झेल सके। गंभीर(Gambhir) ने बताया कि टीम इंडिया के पास कई बेहतरीन बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम बहुत खतरनाक है, लेकिन बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए आपका माइंडसेट भी उस तरह का होना चाहिए। जब तक आप मजबूत मानसिकता(Mental Health) के साथ मैदान में नहीं उतरेंगे, तब तक आपको सफलता नहीं मिलेगी।