Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021: पाक टीम के लिए कल संकटमोचक बनकर आया ये खिलाड़ी, कप्तान ने कहा मुझे भरोसा था उसपर

T20 World Cup 2021: पाक टीम के लिए कल संकटमोचक बनकर आया ये खिलाड़ी, कप्तान ने कहा मुझे भरोसा था उसपर

By प्रिन्स राज 
Updated Date

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) के सुपर 12 राउंड में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। कप्तान बाबर आजम ने इसके लिए अपने गेंदबाजों के साथ साथ बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। कल अफगानिस्तान के साथ खेले गये मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ आसिफ अली ने सात गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिलाई।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

इससे  पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। बाबर आजम(Babar Azam) ने कहा, ”पावरप्ले का हम अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाए, लेकिन आसिफ और शोएब मलिक ने अंत में अच्छा किया। आसिफ ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपना काम शानदार ढंग से किया। पीएसएल (PSL) में वह कई पारियां खेल चुके हैं तो मुझे भरोसा था कि जब हम मुश्किल में होंगे तो वह हमें इससे निकालेगा।”

Advertisement