T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। वहीं, अब टी20 विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के साथ खेलेगी।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
नीदरलैंड की टीम भले ही सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में हार गई हो लेकिन उन्होंने बांग्लादेश जैसी टीम को आसानी से मैच जीतने नहीं दिया और सिर्फ 9 रन से मैच गंवाया। हालांकि भारतीय टीम जिस दौर से गुजर रही है उसे देखते हुए यही उम्मीद है कि टीम इस बार उलटफेर का शिकार नहीं होगी।
वहीं, मैच से पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उम्मीद है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को होने वाले टी20 विश्वकप मैच में उनके खिलाफ पाकिस्तान जैसी पारी नहीं खेलेंगे। साथ ही कहा कि बहुत लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन हम पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं है। हम अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।