T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का ये अहम मैच है। भारत के पास लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम जीतती है तो फिर पाकिस्तान का गणित खराब हो सकता है।
पढ़ें :- भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता एकदम साफ़, झारखंड के बकाए का 1.36 लाख करोड़ नहीं दिया : राहुल गांंधी
भारत की तरफ से रोहित शर्मा 15, केएल राहुल 9, विराट कोहली 12, सूर्यकुमार यादव 68 बनाए। इसके अलावा और किसी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए। वहीं, भारत ने 20 ओवर में 133 रन बनाए। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन बनाए हैं।
भारत का रहा है दबदबा
अभी तक साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जो मुकाबले खेले गए हैं उसमें टीम इंडिया का दबादबा रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 9 बार बाजी साउथ अफ्रीका ने मारी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 मैच का नतीजा नहीं निकला है। पिछले तीन में 2 मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में भारत का पलड़ा इस टीम के खिलाफ भारी होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे