नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी-20 में अमेरिका और पपुआ न्यू गिनी को हराकर अपनी जगह बना लिया है। जिम्बाब्वे ने पपुआ न्यू गिनी को 27 रन से शिकस्त देकर अपनी जगह बना ली है। जबकि वहीं नीदरलैंड ने अमेरिका को सेमीफाइनल में सात विकेट से पराजित कर दिया। बता दें कि मेजबान जिम्बाब्वे का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी फायदे मंद साबित हुआ है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
स्टेडियम में कप्तान क्रेग इर्विन और रेगिस चाकाब्वा का जोड़ी काफी रंग लाया। चाकाब्वा ने पहले ही ओवर में पहला चौका लगा दिया जिसके बाद उन्होंने सेमा कामीवा पर लगातार तीन चौके जड़ दिय।
उन्होंने 19 गेंदो में 30 रन मारा जो बेहद ही शानदार था। विकेट गिरने से भी जिम्बाब्वे की रनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगी।