T20 World Cup 2022: पाकिस्तान (Pakistan) की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के फाइनल में हार के बाद एक फैन ने कमेंट में कुछ ऐसा लिख दिया कि पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Former fast bowler Wasim Akram) आग बबूला हो गए। अकरम को आपने पहले शायद ही कभी इतने गुस्से में देखा होगा, जितना गुस्सा वह इस ट्वीट को पढ़ने के बाद हो गए।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
पाकिस्तान (Pakistan) के एक स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव डिसकशन के दौरान अकरम ने इस ट्वीट का जिक्र किया और ट्विटर यूजर का नाम लेकर कहा कि तुम मेरे सामने मत पड़ जाना। बता दें कि ट्वीट था पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Pakistan fast bowler Shaheen Shah Afridi) के लिए।
Sabit Rahman Satti stay away from Wasim Akram pic.twitter.com/XpXnziUfSq
— Ghumman (@emclub77) November 13, 2022
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) फाइनल मैच में अपने कोटे के पूरे ओवर किए बिना ही चोटिल होकर मैदान से लौट गए थे। अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले घुटने की चोट के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे और फाइनल के दौरान उनकी चोट उबर गई, जिसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए थे। अफरीदी 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लेकर मैदान से चोट के चलते लौट गए थे। चलिए सुनते हैं कि अकरम ने इस ट्विटर यूजर के लिए गुस्से में क्या कुछ कहा।
अकरम ने शो के दौरान उस ट्वीट में क्या कुछ लिखा था यह तो नहीं बताया, लेकिन इस ट्विटर यूजर के लगता है इस ट्वीट पर ही पूर्व तेज गेंदबाज को इतना गुस्सा आ गया होगा। इस ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘एक नवाज शरीफ भगोड़ा था और एक शाहीन शाह है। शाहीन तुमको पांच गेंदें और फेंकनी चाहिए थी, लेकिन तुम मैदान से भाग गए। इससे बड़ा कोई इवेंट नहीं हो सकता। इससे अच्छा तो मैदान से तुम्हारी लाश वापस आती। मैदान पर मरने पर शहीद कहलाते, कम से कम भगोड़े नहीं कहलाते।’
पाकिस्तान (Pakistan) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था। पाकिस्तान ने सुपर-12 में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैच गंवाए इसके बाद किसी तरह सेमीफाइनल में जगह बनाई। फिर न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल तक पहुंचा। फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से हराया।