Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट पहुंचा अस्पताल

T20 World Cup : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट पहुंचा अस्पताल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में नेट सेशन के दौरान सिर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मसूद के सिर के दायीं साइड में चोट मोहम्मद नवाज के शॉट से लगी है।

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team)  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी। शान मसूद (Shan Masood)  पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) में मसूद की प्रतिस्पर्धा फखर जमां (Fakhar Zaman) से है। फखर भी हाल में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। दोनों खिलाड़ी तीसरे नंबर के दावेदार हैं।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

शान मसूद का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शान मसूद चोट लगने के बाद जमीन पर लेटे हुए हैं। उन्हें चारों ओर से टीम के साथ खिलाड़ियों ने घेर रखा है। टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें प्राथमिक उपचार देने में लगा हुआ है। हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया ताकि उनकी चोट का पता चल सके कि कितनी गंभीर है।

33 वर्षीय शान मसूद ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा है। मशूद ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक दो अर्धशतक लगाए हैं।

 

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील
Advertisement