नई दिल्ली। यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। इस दौरान हार्दिक ने अब पूर्व वर्ल्ड कप(World Cup) विजेता कप्तान कपिल देव को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि कपिल देव ने उनके अबतक के करियर(Carier) के दौरान उनका काफी साथ दिया।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
ऑलराउंडर हार्दिक की तुलना कई बार कपिल देव से की जाती है। हार्दिक ने बताया कि कपिल पा जी ने ने जब मेरी सर्जरी हुई थी तो उन्होंने मुझे फोन करके कहा था कि बेटा हल्दी का दूध पीना, सब ठीक हो जाएगा। अपना ध्यान रखना।’ हार्दिक(Hardik) कैसा प्रदर्शन करते हैं टी20 विश्व कप में ये देखना दिलचस्प होगा।