नई दिल्ली। कल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान(Pakistan) ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली पहली जीत को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पचा नहीं पा रहे हैं। अपनी टीम की तारीफ करने तक तो ठीक है, पर सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बट का कहना है कि वरुण जैसे मिस्ट्री(Mystry) गेंदबाजों को पाकिस्तान के बच्चे गलियों में हर रोज खेलते हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
वरुण को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का ट्रंप कार्ड(Trump Card) माना जा रहा था, क्योंकि पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों ने उनका अबतक सामना नहीं किया था। हालांकि, यह मिस्ट्री गेंदबाज अपनी घूमती हुई गेंदों से मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। वरुण का प्रदर्शन गेंद से कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 33 रन दिए। आईपीएल 2021 में दमदार बॉलिंग(Bowling) के बाद हर किसी की निगाहें वरुण पर टिकी हुई थीं।