नई दिल्ली। कल टी20 विश्वकप 2021 के लीग मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना पाई, जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ये बता दिया कि भारत के खिलाफ उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन कोई चमत्कार नहीं था जबकि टीम इस टूर्नामेंट के लिए शानदार तैयारी करके आई हैं। पाकिस्तान (Pakistan) टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन(ken Wiliyamsan) ने भी की है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
केन ने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में बहुत कसी गेंदबाजी की और कीवी टीम को रन बनाने के लिए तरसाया। केन विलियमसन ने आईसीसी द्वारा जारी की गई ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा, ‘इस विकेट पर गेंद को टाइम(Time) करना मुश्किल था, शोएब मलिक ने आखिरी तक बल्लेबाजी की और पाकिस्तान(Pakistan) को जीत दिलाई। आसिफ अली आए और बढ़िया शॉट लगाए, इस विकेट पर उन्होंने जिस तरह से शॉट्स खेले और कोई नहीं खेल पाया। दुर्भाग्य से यह मैच हमारे लिए सही नहीं गया।