T20 World Cup Records : साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्वकप 2023 (T20 World Cup) का आगामी 10 फरवरी को आगाज होने जा रहा है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के सलामी बल्लेबाज एलिसे पेरी (Ellyse Perry) टीम इंडिया (Rohit Sharma) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। ये रिकॉर्ड टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में सबसे ज्यादा मैच खेलने का है, जो फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
बता दें कि पुरुष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेले हैं। उन्होंने 39 मुकाबले खेले हैं। वह इस मामले में नंबर 1 पर काबिज हैं, अगर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) 4 मैच खेलती हैं तो ह रोहित को पीछे छोड़ देंगी।
ग्रुप स्टेज में ही रोहित का रिकॉर्ड तोड़ देंगी एलिसे पेरी
महिला टी20 विश्वकप (Women’s T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) को अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में शामिल है। जबकि ग्रुप बी में टीम इंडिया (Team India) है। एक ग्रुप में कुल 5 टीमें हैं, यानी ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज में ही ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) पुरुष क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगी।
एलिसे पेरी रचेंगी इतिहास
पढ़ें :- हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, जानें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप (T20 World Cup)से ही टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कुल 39 मुकाबले खेले हैं। जबकि एलिसा पेरी के नाम टी20 विश्वकप में 36 मैच दर्ज हैं। 3 मुकाबले खेलते ही वह टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालीं क्रिकेटर बन जाएंगी।
टी20 वर्ल्डकप के मैच सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स
एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 36 मैच
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – 34 मैच
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 32 मैच
डियांड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) – 30 मैच
हरमनप्रीत कौर (भारत) – 30 मैच