नई दिल्ली। कल यानि 24 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप(World Cup) 2021 में भारतीय टीम को अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टीम के साथ मेंटॉर(Mentor) के रुप में जुड़े धोनी मैदान पर खूब मेहनत करते दिख रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों को वो जोरदार तैयारी करा रहे हैं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज हर किसी को पूरी तरह से तैयार करने में जुटे हुए हैं।
पढ़ें :- हमने खेल को बचाने के लिए संघर्ष किया , लेकिन सरकार ने फिर से खेल को बृजभूषण के हवाले कर दिया : विनेश फोगाट
हाल ही में माही इशान किशन और ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की क्लास(Class) देते हुए नजर आए थे और अब धोनी बैट्समैनों की गलतियों पर निगाहें रखने के लिए थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के अवतार में नजर आए। धोनी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चौथा खिताब दिलाने के बाद टीम से जुड़े थे। अबतक खेले गए दोनों ही वॉर्मआप(Warmup) मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है। टीम ने एकतरफा मुकाबले में पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।
Revealing #TeamIndia’s latest throwdown specialist! @msdhoni | #T20WorldCup
pic.twitter.com/COZZgV7Ba6 — BCCI (@BCCI) October 22, 2021