MI vs GG WPL Eliminator 2025: आज 13 मार्च को डब्ल्यूपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई मुंबई इंडियंस के सामने एश्ले गार्डनर के नेतृत्व वाली गुजरात जाएंट्स होगी। एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर सीजन में खत्म हो जाएगा। यानी इस करो या मरो के मुकाबले में दोनों टीमों को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा।
MI vs GG WPL Eliminator 2025: आज 13 मार्च को डब्ल्यूपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई मुंबई इंडियंस के सामने एश्ले गार्डनर के नेतृत्व वाली गुजरात जाएंट्स होगी। एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर सीजन में खत्म हो जाएगा। यानी इस करो या मरो के मुकाबले में दोनों टीमों को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाना होगा।
डब्ल्यूपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स की टीमें तीसरी बार आमने-सामने होने वाली हैं, और पिछले दो मैचों में गुजरात को हार का सामना पड़ा है। ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल 2025 के इतिहास में गुजरात जाएंट्स ने एक बार भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल नहीं की है। मुंबई ने अब तक गुजरात के खिलाफ खेले सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है, जोकि उसके एकतरफा दबदबे को दर्शाता है।
गुजरात की कोशिश एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल कर मुंबई के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने की होगी, जबकि मुंबई अपने दबदबे को बरकरार रखने उतरेगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 15 मार्च को फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दिल्ली ने लगातार तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की है। लेकिन पिछले दोनों सीजन में डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी उसके हाथ नहीं लग सकी।