T20 World Cup: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबाला 23 अक्टूबर को होगा। इसको लेकर भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है। दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बुधवार को वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद भारतीय टीम मेलबर्न में होने वाले अपने पहले मुकाबले के लिए ब्रिसबेन से रवान हुई है। बीसीसीआई की तरफ से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। वहीं, फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
Perth
Brisbane
PreparationsWe are now in Melbourne for our first game! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/SRhKYEnCdn
— BCCI (@BCCI) October 20, 2022
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड- 23 अक्टूबर
भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड- अक्टूबर 27
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ स्टेडियम- 30 अक्टूबर
भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड ओवल- 2 नवंबर
भारत बनाम ग्रुप बी की रनर अप टीम, मेलबर्न- 06 नवंबर