Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup: इन खिलाड़ियों की बदौलत T20 विश्व कप में दुनिया भर की टीमों के सामने चुनौती पेश करेगी भारतीय टीम

T20 World Cup: इन खिलाड़ियों की बदौलत T20 विश्व कप में दुनिया भर की टीमों के सामने चुनौती पेश करेगी भारतीय टीम

By प्रिन्स राज 
Updated Date

T20 World Cup: अगामी अक्टूबर और नवंबर महीनों के बीच टवेंटी-टवेंटी क्रिकेट का विश्व कप(World Cup) होना है। इस विश्वकप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना काल को देखते हुए इसे संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में भारत की ही मेजबानी में कराया जा रहा है। सभी टीमें एक एक कर अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर रही हैं।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

इसी सिलसिले में कल रात भारत के चयनकर्ताओं(Selector) ने भी भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है।

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों (Young Face) को भी टीम में जगह मिली है। स्टैंड बाई के तौर पर दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।

भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का मेंटॉर बनाया है। इन सबके बीच चयनकताओं ने एक चौकानें वाला फैसला लिया है। टीम में पूरे चार साल बाद स्पिनर आर अश्विन(Ashwin) को जगह दी गई है। इतने दिनों के बीच भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख सदस्य रहे अश्विन को खुद भी उम्मीद नहीं होगी की उन्हें टीम में जगह भी मिल सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र

रिजर्व: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

Advertisement