T20 World Cup: कल न्यूजीलैंड के हांथों मिली अफगानिस्तान को हार के बाद भारत का टी20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में जानें की आखिरी उम्मीद भी समाप्त हो गई। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के सेमीफाइनल(Semifinel) में पहुंचने का सपना रविवार को न्यूजीलैंड ने तोड़ दिया। ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर चुके हैं। टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद विराट कोहली का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। कोहली ने ये ट्वीट मार्च 2012 में किया था। भारत के एशिया कप(Asia Cup) से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा था, ‘कल घर जा रहा हूं। अच्छा अहसास नहीं है।’
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
going home tomorrow. not a good feeling .
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2012