T20 World Cup2021: यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में पाक के हांथों मिली भारत के हार पर ट्रोलर्स ने मोहम्मद शमी को लेकर धार्मिक टिप्पणियां की थी। ऐसे लोगो को कल विराट कोहली ने जमकर लताड़ा था। आज ऐसे लोगो को कुछ जरुरी सलाह दी है भारत के पूर्व क्रिकेटर(Cricketer) मोहम्मद अजहरुदीन ने। टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। कोहली ने कहा, ”मैदान पर हमारे खेलने की एक अच्छी वजह है। सोशल मीडिया(Social Media) पर लिखने वाले वे रीढ़हीन लोग नहीं, जिनमें किसी व्यक्ति से आमने-सामने बात करने का साहस नहीं है।”
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
इसी बात पर एक बड़ा बयान आया है पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का। उन्होंने अपने ऑफिशियल Koo हैंडल से लिखा, ”न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर मुझे पूरा भरोसा है। मोहम्मद शमी(Shamni) के साथ-साथ हर गेंदबाज इस मैच में निखर के सामने आएगा। हम जरूर जीतेंगे। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता है। मैंने कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा। धर्म बहुत पवित्र(famous) चीज है। हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता है और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें क्रेडिट देता हूं।