Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup2021: जानें मोहम्मद शमी को लेकर भारत के पूर्व कप्तान अजहरुदीन ने क्या कहा, ट्रोलर्स को भी दिया जवाब

T20 World Cup2021: जानें मोहम्मद शमी को लेकर भारत के पूर्व कप्तान अजहरुदीन ने क्या कहा, ट्रोलर्स को भी दिया जवाब

By प्रिन्स राज 
Updated Date

T20 World Cup2021: यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में पाक के हांथों मिली भारत के हार पर ट्रोलर्स ने मोहम्मद शमी को लेकर धार्मिक टिप्पणियां की थी। ऐसे लोगो को कल विराट कोहली ने जमकर लताड़ा था। आज ऐसे लोगो को कुछ जरुरी सलाह दी है भारत के पूर्व क्रिकेटर(Cricketer) मोहम्मद अजहरुदीन ने। टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। कोहली ने कहा, ”मैदान पर हमारे खेलने की एक अच्छी वजह है। सोशल मीडिया(Social Media) पर लिखने वाले वे रीढ़हीन लोग नहीं, जिनमें किसी व्यक्ति से आमने-सामने बात करने का साहस नहीं है।”

पढ़ें :- आकाश दीप और बुमराह ने बांग्लादेश को दिये एक के बाद एक झटके; लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर- 26/3

इसी बात पर एक बड़ा बयान आया है पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का। उन्होंने अपने ऑफिशियल Koo हैंडल से लिखा, ”न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर मुझे पूरा भरोसा है। मोहम्मद शमी(Shamni) के साथ-साथ हर गेंदबाज इस मैच में निखर के सामने आएगा। हम जरूर जीतेंगे। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता है। मैंने कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा। धर्म बहुत पवित्र(famous) चीज है। हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता है और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें क्रेडिट देता हूं।

Advertisement