Taiwan : ताइवान का एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 fighter plane) गायब हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब लड़ाकू विमान मंगलवार को अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन (Regular Training Mission) पर था और वो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से गायब हो गया। लड़ाकू विमान (fighter plane)के गायब होते ही ताइवानी सेना में अफरा तफरी मच गई।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
फोकस ताइवान (Focus Taiwan) ने सेना का हवाला देते हुए जेट ने दोपहर 2:55 बजे चियाई एयर बेस से उड़ान भरी थी । 3:23 बजे रडार से गायब हो गया। गायब हुए लड़ाकू विमान (fighter plane) का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान की निगरानी के लिए एक टीम का गठन कर दिया है।
ताइवान को अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 fighter plane) प्राप्त हुआ था। स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ताइवान ने अमेरिकी सरकार के डिफेंस टेंडर लॉकहीड मार्टिन को एफ-16 के अपने पुराने बेड़े को और अधिक उन्नत एफ-16वी में अपग्रेड करने के लिए नियुक्त किया था।