Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Taiwan : F-16 लड़ाकू विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब , मची अफरा तफरी

Taiwan : F-16 लड़ाकू विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद रडार से गायब , मची अफरा तफरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Taiwan : ताइवान का एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 fighter plane)  गायब हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब लड़ाकू विमान मंगलवार को अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन (Regular Training Mission) पर था और वो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से गायब हो गया। लड़ाकू विमान (fighter plane)के गायब होते ही ताइवानी सेना में अफरा तफरी मच गई।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

फोकस ताइवान (Focus Taiwan) ने  सेना का हवाला देते हुए जेट ने दोपहर 2:55 बजे चियाई एयर बेस से उड़ान भरी थी । 3:23 बजे रडार से गायब हो गया। गायब हुए लड़ाकू विमान (fighter plane) का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान की निगरानी के लिए एक टीम का गठन कर दिया है।

ताइवान को अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 fighter plane) प्राप्त हुआ था। स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ताइवान ने अमेरिकी सरकार के डिफेंस टेंडर लॉकहीड मार्टिन को एफ-16 के अपने पुराने बेड़े को और अधिक उन्नत एफ-16वी में अपग्रेड करने के लिए नियुक्त किया था।

 

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement