गर्मियों के मौसम में चेहरे का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। इन दिनों चेहरे पर काफी ड्राइनेस आ जाती है। जिसको दूर करने के लिए हमें काफी ध्यान देना चाहिए।
पढ़ें :- घरेलू उपयों के माध्यम से वायरल बुखार से पाए छुटकार, इस तरह करें इस्तेमाल
गर्मियों में हम घूमने-फिरने के भी कई प्लान बनाते है और ऐसे में ट्रेवल के दौरान की भी हमें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है।
इस तरह से रखें ध्यान
- रात में सोते समय हमें चेहरे को क्लिन कर के सोना चाहिए।
- सुबह उठ कर सबसे पहले चेहरे का हल्का मसाज करें।
- इसके बाद इसपर थोड़ा मोस्टराइजर लगाएं।
- घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर सन्सक्रिम लगाएं।
- जब आप वापस घर आइए तब चेहरे को अच्छे से साफ करें।
- घूप में निकलते समय चेहरे को ढक कर निकलें।