Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taliban letter : तालिबान ने लिखा DGCA को पत्र, विमान सेवा को लेकर की ये अपील

Taliban letter : तालिबान ने लिखा DGCA को पत्र, विमान सेवा को लेकर की ये अपील

By अनूप कुमार 
Updated Date

Taliban letter: तालिबान पूरी दुनिया में यह संदेश देने की कोशिश में लगा है कि अफगानिस्तान में हालात बेहतर हैं। खबरों के अनुसार, तालिबान ने पहला औपचारिक पत्र भारत को भेजा है।  जिसमें उसने काबुल तक फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू किए जाने की अपील नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से की है।भारत सरकार को यह पत्र अफगानिस्तान की नई इस्लामिक अमीरात सरकार में अफगानिस्‍तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री अल्हज हमीदुल्लाह अखुंजादा ने लिखा है। बताया जा रहा है कि यह पत्र नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को संबोधित करके 7 सितंबर को लिखा गया है। तालिबान के इस चिट्ठी पर समीक्षा की जा रही है। इस चिट्ठी पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय विचार कर रहा है।

पढ़ें :- Bangladesh : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध , बताई ये वजह

भारत ने अफगानिस्तान की वाणिज्यिक उड़ान पर 15 अगस्त से पूरी तरह रोक लगा रखी थी। सभी देशों ने अपने – अपने देशों के नागरिकों को निकालने के लिए पूरी कोशिश की थी। अफगानिस्तान के भी कई नागरिक देश छोड़ने के लिए मजबूर थे। अफगानिस्तान ने ना सिर्फ विमान सेवा शुरू करने की अपील की है बल्कि अपने देश के नागरिकों को देश छोड़कर जाने से रोकने की भी कोशिश की है।

भारत ने अभी तक अफगानिस्‍तान में तालिबान की सरकार को मान्‍यता नहीं दी है। भारत ने अफगानिस्‍तान से अपनी कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक 15 अगस्‍त, 2021 को काबुल पर तालिबान के कब्‍जे के बाद ही लगा दी थी।

Advertisement