Taliban: अफगानिस्तान छोड़ने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी(Ashraf gani) बुधवार की रात पहली बार दुनिया के सामने आए और वतन छोड़ने की वजह बताई। उन पर लग रहे कई आरोपों के बीच अफगानिस्तान (Afganistan)छोड़ने के चौथे दिन बुधवार को देर रात अशरफ गनी पहली बार सबके सामने आए और अपना वीडियो संदेश(Vedio massage) जारी कर कहा कि मैं देश छोड़कर नहीं आता तो कत्लेआम हो जाता, खून-खराबा होता।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
इसी दौरान पैसे लेकर भागने के आरोपों पर भी अशरफ गनी ने सफाई दी कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। मैं देश (Country)के पैसे लेकर नहीं आया हूं। मैं शांति से सत्ता सौंपना चाहता था। अफगानिस्तान छोड़कर मैंने अपने मुल्क के लोगों को खूनी (Bloody)जंग से बचाया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से अफगानिस्तान से दूर हूं। सुरक्षा(Security) अधिकारियों की सलाह के बाद ही मैंने यह कदम उठाया।