नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी थी। तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसी क्रम में तमिलनाडु के सभी 234 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इस चुनाव के दौरान दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार्स पेालिंग बूथ की लाइनों में नजर आए। इसके साथ ही मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने भी चेन्नई की एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
मतदान के दौरान कमल हासन के साथ उनकी बेटियां भी मौजूद थी। वहीं, इसको लेकर भाजपा ने आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही श्रुति हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। श्रुति हासन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को दरकिनार किया है।