Tamilnadu Police Recruitment: पुलिस में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु पुलिस में 3000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस में कांस्टेबल ग्रेड II, जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर कुल 3359 भर्तियां है.
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
जिसमें कांस्टेबल ग्रेड II (आर्म्ड रिजर्व) की 2599 वैकेंसी, जेल वार्डर की 86 और फायरमैन की 674 वैकेंसी है. इस पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. शारीरिक मापदंड एवं फिजिकल टेस्ट आदि के संबंध में अधिक जानकारी के लिए TNUSRB के आधिकारिक पोर्टल tnusrb.tn.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन भी इसी वेबसाइट पर जाकर करना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक-18 अगस्त 2023
- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 सितंबर 2023
पदों का विवरण
- कांस्टेबल ग्रेड II (आर्म्ड रिजर्व)-780
- कांस्टेबल ग्रेड II (स्पेशल फोर्स)-1819
- जेल वार्डर ग्रेड II- 86
- फायरमैन-674
- कुल वैकेंसी- 3359
शैक्षिक योग्यता
- 10वीं पास होना चाहिए.
- 10वीं में तमिल भाषा पढ़ी होनी चाहिए.
- 10वीं से अधिक नहीं पढ़ा होना चाहिए.
आयु सीमा
- सामान्य (GEN) श्रेणी के लिए – 18 वर्ष से 24 वर्ष
- एमबीसी/डीसी, बीसी (मुस्लिम के अलावा) के लिए – 18 वर्ष से 26 वर्ष
- एससी, एससी(ए), एसटी कैंडिडेट्स के लिए – 18 वर्ष से 29 वर्ष
- ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए – 18 वर्ष से 29 वर्ष
- महिला निराश्रित विंडोज कैंडिडेट्स के लिए – 18 वर्ष से 35 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स के लिए – 18 वर्ष से 45 वर्ष
चयन प्रक्रिया:-
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट
- एंड्यूरेंस टेस्ट
- मेडिकल एग्जामिनेशन
किस भाषा में होगी परीक्षा
तमिलनाडु पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन तमिल और इंग्लिश भाषा में होगी. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.