Bhojpuri Cinema : “माता जी इंटरप्राइजेज” के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “बिटिया हई महान,बाबुल के अभिमान” का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में शुरू हो चुका हैं और जल्द ही इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम कंप्लीट कर लिया जाएगा। इस बारे में जानकारी फ़िल्म के निर्माता रामा देवी व वीरेन्द्र कुमार की ओर से दी गयी है। इस फ़िल्म में आपको एक्शन स्टार सत्येंद्र सिंह (Satyendra Singh) के साथ एक बार फ़िर जोड़ी बनाती नज़र आएंगी चुलबुली अभिनेत्री तनुश्री (Tanushree), जो इस फ़िल्म में लीड रोल में हैं।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
“बिटिया हई महान, बाबुल के अभिमान” (Bitiya Hai Mahan, Babul Ke Abhiman) फिल्म पारिवारिक व सामाजिक बेस्ड फिल्म हैं, जो इसके टाइटल से पता चलता है। इस फिल्म में बेटी के महत्व को समाज में दर्शाने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही आपको इस फ़िल्म में लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी सब एक साथ देखने को मिलेगा। इसमें एक बाप और बेटी के अनमोल रिश्तों को दिखाया जाएगा।
फ़िल्म के निर्माता वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि हम मार्केट में एक बेहतरीन फ़िल्म ला रहें है। जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है तथा जल्द ही हम फ़िल्म को रिलीज करने वाले हैं। इस फ़िल्म को बनाने का मक़सद बेहद खास हैं,जहां एक तरफ फिल्म मेकर्स फ़िल्म के नाम पर कुछ भी परोसते हैं तो वहीं हम “बिटिया हई महान,बाबुल के अभिमान” जैसी भोजपुरी फ़िल्म ला रहें हैं, जिसको देख सभी की आंखें नम हो जाएंगी, क्योंकि ये फ़िल्म बाप और बेटी के अनमोल रिश्ते पर आधारित हैं, जो इसे हर घर में अपनी एक अलग पहचान देगी।
कुमार ने आगे बताया कि हमने इस फ़िल्म पर काफ़ी मेहनत की हैं,जिससे भोजपुरी सिनेमा में पहले का दौर आ सके! जहां हर तरफ सामजिक और पारिवारिक फिल्मों का चलन फिर से शुरू हो जाए। हमने इस फ़िल्म के माध्यम से एक नयी शुरुआत कर दी हैं। फ़िल्म में बिटिया का किरदार अभिनेत्री तनुश्री कर रहीं हैं तथा उनके अपोजिट अभिनेता सत्येंद्र सिंह नज़र आएंगे।
इस फिल्म के निर्देशक “जगदीश सिंह ” है। सत्येंद्र सिंह के साथ तनुश्री मुख्य भूमिका में हैं तथा सुशील सिंह, बालेश्वर सिंह, जीतू शुक्ला, गुड्डू यादव, तृषा खान, विवेक यादव, संजय वर्मा, वीरेंद्र अन्य भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। पटकथा संवाद (सच्चिदानंद’कवच’,राजपति चतुर्वेदी’ पागल’ ), गीत जितेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, खुशबु जैन, अल्का झा, विजय चौहान, गुड्डू यादव, संगीत- अमन श्लोक, कहानी -केशव राठौड़ का हैं। पीआरओ आर्यन पांडे हैं।
पढ़ें :- Mayawati Birthday Gift : सरकारी खजाने से हाथियों की मूर्ति लगवाने के 16 साल पुराने केस में कोर्ट से 'सुप्रीम राहत'
बता दें कि अभिनेता सत्येंद्र सिंह की अभिनेत्री तनुश्री के साथ ये तीसरी फ़िल्म हैं। इससे पहले भी इनकी सुपरहिट जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल दिखा चुकी है और उम्मीद है ये फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी।