Tariq Fateh passed away: पाकिस्तान मूल के मशूहर लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah) का आज निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह ने इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
नताशा ने ट्वीट किया, पंजाब के शेर, हिन्दुस्तान के बेटे, कनाडा के प्रेमी, सच बोलने वाले, न्याय के लिए लड़ने वाले, दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका काम और उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे।
बता दें कि, तारिक फतेह (Tarek Fatah) का जन्म 1949 में पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था। मशहूर लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah) ने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया। उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में काम किया। उससे पहले 1970 में वे कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग करते थे। खोजी पत्रकारिता के कारण वे कई बार जेल भी गए। हालांकि बाद में तारिक पाकिस्तान छोड़ कर सऊदी अरब चले गए, जहां से 1987 में वे कनाडा में बस गए।