Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Tarla’ trailer out: हुमा की अपकमिंग फिल्म तरला का ट्रेलर रिलीज, शुरू की कुकिंग क्लास

‘Tarla’ trailer out: हुमा की अपकमिंग फिल्म तरला का ट्रेलर रिलीज, शुरू की कुकिंग क्लास

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Tarla’ trailer out:  हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म तरला का ट्रेलर रिलीज (tarla trailer release) हो गया है। फिल्म तरला शेफ और कुकबुक लेखक तरला दलाल की बायोपिक है। इस फिल्म में हुमा तरला दलाल की भूमिका निभा रही हैं, फिल्म में शारिब हाशमी उनके पति नलिन दलाल की भूमिका में दिखाई देंगे।

पढ़ें :- Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन शेयर की हॉट फोटो, देखें तस्वीरें

ट्रेलर की शुरुआत तरला दलाल यानी हुमा से होती है, जिन्हें शादी के लिए लडक़े वाले देखने आते हैं। तरला शारिब से शादी कर लेती हैं। शादी के बाद तरला अपनी एक पहचान बनाना चाहती हैं और वह सफलता की राह पाने का रास्ता खोज लेती हैं। फिर वह अपनी कुकिंग क्लास शुरू करती हैं और देखते ही देखते वह सेलिब्रिटी शेफ बन जाती हैं।


बता दें कि सेलिब्रिटी शेफ तरला दलाल ने सौ से ज्यादा कुकिंग पर किताबें लिखी हैं, जिन्हें महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। फिल्म तरला में हुमा कुरैशी के अलावा भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह, शारीब हाशमी, और राजीव पांडे भी अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को पीयूष गुप्ता ने निर्देशित किया है। नितेश तिवारी, रोनी स्कूरवाला और अश्विनी अय्यर ने फिल्म तरला को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जी-5 पर रिलीज होगी।

Advertisement