Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Altroz iCNG : टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग आज से हुई शुरू,जानें डिलीवरी की डेट

Tata Altroz iCNG : टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी की बुकिंग आज से हुई शुरू,जानें डिलीवरी की डेट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Altroz iCNG :भारतीय कार बाजार में ग्राहकों को लुभाने के  लिए देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स आज अपनी पॉपुलर हैचबैक (Hatchback) कार टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसे कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये की अग्रिम राशि चुकानी होगी। इसकी कीमत की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जायेगी। कंपनी इस कार में नए और काफी किफायती फीचर्स दे रही है और सेफ्टी के लिहाज से ये इसमें 6 एयरबैग्स देने का ऐलान किया गया है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

Tata Altroz iCNG की डिलीवरी मई 2023 से शुरू की जायेगी। इसे चार वेरिएंट – एक्सई, एक्सएम+, एक्स जेड व एक्सजेड+ विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार के साथ तीन साल या 1 लाख किमी की वारंटी दी जायेगी।

कंपनी ने इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लीटर Revotron Engine दिया गया है। इसमें 3 सिलेंडर भी हैं। ये इंजन 6000 rpm पर 77 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 3500 rpm पर 97 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कार में पेट्रोल इंजन में 37 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी है और सीएनजी में 60 लीटर वाटर कैपेसिटी है।

इसके साथ ही हाईट एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राइवर सीट, लेदर सीट्स, पीछे एसी वेंट्स व फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया जा सकता है। यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और इसमें डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस आदि दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी

 

Advertisement