Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. टाटा मोटर्स बनाएगी हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 15 बसें

टाटा मोटर्स बनाएगी हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 15 बसें

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) से 15 हाइड्रोजन-आधारित प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (PEM) फ्यूल सेल बसों का टेंडर जीता है. आईओसीएल ने दिसंबर 2020 में पीईएम ईंधन सेल बसों की सप्लाय के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं और टाटा मोटर्स को विजेता के रूप में चुना गया है. समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की तारीख से 144 सप्ताह के भीतर सभी 15 बसों की डिलीवरी कर दी जाएगी. टाटा मोटर्स के साथ सहयोग करने के अलावा इंडियन ऑयल 1 टन प्रति दिन हाइड्रोजन उत्पादन पायलट प्लांट भी लगाएगी.टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) से 15 हाइड्रोजन-आधारित प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (PEM) फ्यूल सेल बसों का टेंडर जीता है. आईओसीएल ने दिसंबर 2020 में पीईएम ईंधन सेल बसों की सप्लाय के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं और टाटा मोटर्स को विजेता के रूप में चुना गया है. समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की तारीख से 144 सप्ताह के भीतर सभी 15 बसों की डिलीवरी कर दी जाएगी. टाटा मोटर्स के साथ सहयोग करने के अलावा इंडियन ऑयल 1 टन प्रति दिन हाइड्रोजन उत्पादन पायलट प्लांट भी लगाएगी. बसों में हाइड्रोजन ईंधन भरा जाएगा, जो आईओसीएल द्वारा बनाया और बांटा जाएगा.

पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो

आईओसीएल के रिसर्च एवं डेवेलपमेंट केंद्र को बसें देने के अलावा, टाटा मोटर्स रिसर्च एवं डेवेलपमेंट परियोजनाओं को शुरू करने और कमर्शियल  वाहनों के लिए फ्यूल सेल तकनीक की क्षमता का सामूहिक रूप से अध्ययन करने के लिए भी तेल कंपनी का सहयोग करेगी. यह दिल्ली-एनसीआर में वास्तविक यातायात की स्थितियों में सार्वजनिक परिवहन के लिए इन बसों के परीक्षण, रखरखाव और संचालन करके किया जाएगा. बसों में हाइड्रोजन ईंधन भरा जाएगा, जो आईओसीएल द्वारा बनाया और बांटा जाएगा.

गिरीश वाघ, प्रेसिडेंट, कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, “हमने FAME I के तहत सफलतापूर्वक 215 EV बसों की सप्लाय की है और FAME II के तहत 600 EV बसों के लिए ऑर्डर प्राप्त किया है. यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसी बड़ी कंपनी से PEM फ्यूल सेल बसों की आपूर्ति करने का आदेश है. भारत में मोबिलिटी के भविष्य को बदलने के लिए भारत-केंद्रित वैकल्पिक टिकाऊ ईंधन बनाने के हमारे प्रयासों को और प्रोत्साहित करता है.”

Advertisement