Tata Punch CNG : टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा पंच सीएनजी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में देखा गया था। टाटा पंच का सीएनजी का सीधा मुकाबला Hyundai Exter से होगा।
पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को कई ट्रिम्स में पेश किए जाने की संभावना है। यह टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला चौथा सीएनजी मॉडल होगा। पंच सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 30 लीटर के दो छोटे सीएनजी टैंक के साथ टाटा की डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक (Dual-Cylinder CNG Technology) भी होगी। जोकि टैंकों को बूट फ्लोर (Boot floor) में फिट करने की परमिशन देता है, जिससे सामान के लिए काफी जगह खाली हो जाती है।
इस कार का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (5-speed Manual Gearbox) के साथ जोड़ा जाएगा। यह सीएनजी मोड (CNG Mode) में 76 बीएचपी और 97 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। वहीं, पेट्रोल पर चलने पर इसका इंजन 84 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
कंपनी टाटा पंच सीएनजी में एक स्प्लिट टैंक सेटअप (Split Tank Setup) देगी। टैंक को बूट फ्लोर में फिट किया गया है। टैंक की क्षमता 30 लीटर होगी। कंपनी ने बूट स्पेस की क्षमता में कोई कमी नहीं छोड़ी है। पंच के रेगुलर वेरिएंट में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलने की संभावनाएं हैं।