नई दिल्ली। एक बड़ी समस्या ने हमारे समाज में जगह बना ली है। इस समस्या का नाम है अवसाद। मेंटल हेल्थ ने समाज के एक बड़े तबके को अपना शिकार बना लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस समस्या को नजरअंदाज ना करने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने जब मेंटल हेल्थ के चक्कर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था,तब विराट ने खुलकर उनको सपोर्ट किया था।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भी विराट कोहली ने खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ को एक बड़ा मुद्दा बताया है। विराट ने इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते बायो बबल में खिलाड़ियों को प्रेरित करना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मैदान से होटल के कमरों के बीच की जिंदगी एकजैसी हो जाती है और ऐसे में खिलाड़ियों को प्रेरित रखना काफी मुश्किल होता है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए बुधवार देर रात टीम इंडिया रवाना हुई।