शुक्रवार की तड़के सुबह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि कार रेलिंग से टकरा गई थी और इसके बाद उसमें आग लग गई. पंत को पैर और माथे पर गंभीर चोट हैं. उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. अभी उनकी स्थित कैसे है, इस बात की कोई अधिकारी जानकारी सामने नहीं आयी है.
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
बता दें कि कि ऋषभ पंत को इंजरी से ब्रेक दिया गया था.जिसके बाद पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. वे रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं कार का एक्सीडेंट हो गया. पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. जरूरत के हिसाब से सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
पैर और शरीर में कई जगह चोटें आईं ऋषभ पंत के साथ हुए कार एक्सीडेंट के कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. डॉक्टर ने बताया है कि पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है..