नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की शुरूआत हो चुकी है। पहला टी20 मैच यूपी की राजधानी लखनऊ में खेला गया। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
उन्होंने 28 गेंदों में 57 रन बनाए। वहीं, अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तीसरे नंबर पर उतारने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तीसरे स्थान के लिए तैयार कर रहा है। बता दें कि, तीसरे नंबर पर टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं।
संजय बांगर का कहना है कि विराट की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अच्छा विकल्प हो सकते हैं। दरअसल, टीम इंडिया ने तीसरे नंबर पर जब भी श्रेयस अय्यर को मौका दिया तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में विराट कोहली को टीम के चयनकर्ताओं ने आराम दिया है। पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच से पहले टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया था।अय्यर ने उनकी जगह दोनों मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को लखनऊ में टी20 सीरीज के पहले मैच में 28 गेंदों में 57 रन बनाए।