IRCTC Website Down : ट्रेन की टिकट लाखों लोग IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक नहीं पा रहे हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल रेल टिकट बुक कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) का ऐप और साइट ठप हो गई है। इससे रेल यात्री अपनी टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि टेक्निकल कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। कंपनी का कहना है कि उसकी टेक्निकल टीम सॉल्व करने में लगी है। इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट करके बताया कि तकनीकी समस्या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है।
पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब
Due to technical reasons, the ticketing service is not available on IRCTC site and App. Technical team of CRIS is resolving the issue.
Alternatively tickets can be booked through other B2C players like Amazon, Makemytrip etc.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023
पढ़ें :- Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
काउंटर से टिकट की कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC ने बताया कि बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्प को चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
Due to technical reasons the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue. We will notify as soon as the technical issue is fixed.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023