अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) से शनिवार को तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें तुंरत आत्मसमर्पण करने का निर्देश देते हुए पिछले साल दाय नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दी है। सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) पर 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े झूठे सबूत गढ़ने का आरोप है। बीते साल सितंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता को सशर्त जमानत देते हुए गुजरात हाईकोर्ट अप्रोच करने को कहा था।
पढ़ें :- 'न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की जरूरत,' सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के 21 पूर्व जजों ने CJI को लिखी चिट्ठी
शनिवार को गुजरात हाईकोर्ट ने तीस्ता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने तीस्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उनके वकील ने अगले 30 दिनों तक उनको गिरफ्तार नहीं किए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन न्यायमूर्ति देसाई की बेंच ने उनके इस अनुरोध को खारिज करते हुए उनको तुरंत सरेंडर करने को कहा है।