Tejas Trailer Release: बॉलीवुड पंगा गर्ल ने एक बार फिर पंगा लेती नजर आ रहीं हैं दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म मे कंगना तेजस गिल बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। अब वायु सेना दिवस (Air Force Day) के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
आपको बता दें, सर्वेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस का 8 अक्टूबर 2023 को ट्रेलर जारी किया गया। इस फिल्म में कंगना रनौत को पायलट तेजस गिल के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में तेजस की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा। जो कि वतन की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी लगा देती है।
ट्रेलर की शुरूआत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के डायलॉग, ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’ से होती है। जिससे फैंस का ध्यान खींचता है। इसके बाद ट्रेलर में कंगना रनौत पायलट के रूप में नजर आती हैं। एक्ट्रेस का ये अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Ab aasman se dushman pe waar hoga, ab jung ka elaan hoga!
Ye woh Bharat hai, jisko chhedoge toh woh chhodega nahi!
#AirForceDay #TejasTrailer out now.
https://t.co/AzsNhreZpi #Tejas In cinemas on 27th Oct. #AirForceDay #IndianAirForce… pic.twitter.com/Q2xnp4CuTTपढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2023
दरअसल, फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि पाकिस्तान में इंडियन स्पाई पकड़ा गया है। लोगों को उससे छुड़ाने के लिए कंगना रनौत यानी तेजस रेस्क्यू मिशन पर निकलती हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।