Tejashwi Yadav : लालू यादव के आंगन में किलकारी गूंजी है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दादा बन गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी साझा की है तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। साल 2021 में राजश्री और तेजस्वी की लव मैरिज शादी हुई थी। यह शादी उस साल काफी चर्चा में रही थी।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
तेजस्वी के ट्वीट पर ही उनके समर्थकों समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं की ओर से बधाइयां दी गई हैं। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी. केजरीवाल ने बच्ची को अपना आशीर्वाद दिया।
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत