Tejashwi Yadav Marriage: लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी दोस्त रचेल गोडिन्हो से शादी की। इसको लेकर परिवार में जश्न का माहौल है। वहीं, तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के इस फैसले से मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हो गए हैं।
पढ़ें :- वायुसेना लड़ाकू स्क्वाड्रनों में गंभीर कमी से जूझ रही है, कैग-संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में पायलटों की कमी और सही ट्रेनिंग न मिलने का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन लड़की से शादी करके तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सही नहीं किया है। साधु यादव (Sadhu Yadav)ने कहा कि चुनाव में वोट चाहिए यादव का लेकिन समाज से बाहर जाकर उन्होंने शादी करके सब चौपट कर दिया है।
साथ ही कहा कि उसके भाग्य में राजयोग था लेकिन उसने सब खत्म कर दिया। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार में लगातार जातिगत जनगणना की बात करते हैं लेकिन उन्होंने समाज से बाहर निकलकर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो उन्हें जातीय जनगणना कराने की क्या जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा कि जब कभी भी बिहार पर कोई समस्या आती तो तेजस्वी (Tejashwi Yadav) दिल्ली भागते थे। लालू परिवार ने अपने बेटे की शादी को क्यों छुपाया? कुछ तो ऐसा है जो गड़बड़ था, क्योंकि दुल्हन का नाम भी नहीं बताया गया था।