Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla की नई Model Y एसयूवी भारत में हो सकती है लांच

Tesla की नई Model Y एसयूवी भारत में हो सकती है लांच

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। Tesla जो की अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी है। वो भारत के बाजार में छा जाने के लिए अपने नये माडल वाई एसयूवी के साथ आने के लिए तैयार है। भारत में टेस्ला कर्नाटक में अपना प्लांट लगाने जा रही है। बीते दिनों टेस्ला ने दक्षिण कोरिया में अपनी माडल वाई क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को यहां पर तीन अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड रेंज, लांग रेंज और परफॉर्मेंस मॉडल शामिल है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

इसका स्टैंडर्ड रेंज वैरिएंट सिंगल चार्ज में 392 किलोमीटर और लांग रेंज वैरिएंट 524 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं परफॉर्मेंस वैरिएंट फुल चार्ज में 487 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। यहां पर इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। जिससे ग्राहकों की जेब पर इस कार खरीदारी का बोझ काफी कम हो जाता है। सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के मुड में नजर आ रही है।

Advertisement