Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Thailand School Bus Fire Accident: थाईलैंड में 44 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में लगी आग; 25 छात्रों की मौत

Thailand School Bus Fire Accident: थाईलैंड में 44 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में लगी आग; 25 छात्रों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Thailand School Bus Fire: थाईलैंड के खू खोट में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस में अचानक लग गयी। इस हादसे में 25 बच्चों के मारे जाने की खबर है। बस में 44 छात्र सवार थे और हादसे के दौरान झुलसने से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक हादसे की वजह सामने नहीं आ पायी है। हालांकि, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, यह दुर्घटना थाईलैंड के खू खोट में ज़ीर रंगसिट शॉपिंग मॉल के पास फाहोन योथिन रोड पर स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे हुई।राजधानी बैंकॉक से लगभग 250 किमी (155 मील) उत्तर में उथाई थानी प्रांत से आयोजित शैक्षिक यात्रा में छह शिक्षक भी शामिल थे। उनका गंतव्य अब तक अज्ञात है। पुलिस मृतकों या घायलों की संख्या की तत्काल पुष्टि नहीं कर सकी है। सोलह छात्रों और तीन शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे को लेकर परिवहन मंत्री सूरिया जुआनग्रोनग्रुंगकिट ने कहा कि घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनवात्रा ने कहा कि मौतें हुई हैं और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Advertisement