Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलने के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलने के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेवात। हरियाणा (Haryana) के नूंह स्थित तावडू इलाके में डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की खनन माफिया (Mining Mafia) द्वारा डंपर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेवात पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किकर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इन मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसे हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया। मेवात के पुलिस अधीक्षक ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

बता दें कि नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) ने एक ट्रक ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह उन्हें कुचलते हुए निकल गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh)  ने दस्तावेज की जांच के लिए एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला। इस दौरान डीएसपी के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, सिंह अपनी टीम के साथ तावडू के निकट पचगांव में अरावली पहाड़ियों में अवैध पत्थर खनन पर रोक के वास्ते छापे मारने गये थे और करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने ट्रक को देखकर रुकने का इशारा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ट्रक के चालक की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है।

तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) हिसार जिले में पड़ने वाले आदमपुर थाना क्षेत्र के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे। वह 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और तीन महीने बाद 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।

वहीं डीएसीपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की हत्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र कुमार (DSP Surendra Singh)  ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। डीएसपी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। डंपर की पहचान कर ली गई है। उनके दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिया जाएगा।

पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
Advertisement