नई दिल्ली। आप दुनियाभर में होने वाले किसी भी सरकार के विरोध के तमाम तरीकों से अवगत होंगे। लेकिन फ्रांस के पेरिस शहर में एक अजीब और हैरान करने वाला विरोध प्रदर्शन का तरीका दिखा। दरअसल फ्रांस में कोविड 19 महामारी की वजह से थियेटर और सिनेमाघर काफी समय से बंद पड़े हैं। ऐसे समय में , जब संग्रहालयों, कॉन्सर्ट हॉल और सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए सरकार की अनिच्छा पर कलाकारों और संगीतकारों के बीच गुस्सा और हताशा बढ़ती ही जा रही है।
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
सरकार की इस अनिच्छा का विरोध करने के लिए एक अभिनेत्री ने एक अवार्ड सेरेमनी के दौरान अपने कपड़े उतार दिये। हुआ यूं कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 57 वर्षीय अभिनेत्री कोरेन मासिरो सरकार के कोरोना वायरस संकट के दौरान थियेटर्स और सिनेमाघरों को बंद करने के फैसले का विरोध करने के लिए अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ही सबके सामने स्टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए और न्यूड हो गईं।
यह घटना पेरिस में आयोजित सीजर अवार्ड सेरेमनी के दौरान की है। दरअसल, सीजर अवार्ड सेरेमनी के मंच पर अभिनेत्री कोरेन मासिरो डंकी वाला कॉस्ट्यूम पहनकर आई थीं। सबकी निगाहें उन पर थी। तभी अचानक वह अपना वह कॉस्ट्यूम उतारकर न्यूड हो गईं। इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग भौंचक्के रह गए। कोरेन मासिरो ने अपनी बॉडी पर प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स के लिए एक संदेश भी लिखा हुआ था। उनके चेस्ट पर लिखा था-‘कल्चर नहीं तो फ्यूचर नहीं।’ वहीं उनके शरीर के पिछले भाग पर लिखा था- ‘हमे हमारी कला लौटा दो, जीन।’