Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद की सुरक्षा में चूक ज़रूर हुई मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी: राहुल गांधी

संसद की सुरक्षा में चूक ज़रूर हुई मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी: राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई ​चूक के मामले में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों की तरफ से इस मामले में सरकार को घेरा जा रहा है। इस मामले में आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इस मामले में बड़ा बयान आया है।

पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

उन्होंने कहा कि, इस घटना के पीछे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को जोड़ दिया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद की सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से सदन में जवाब मांगा था। वहीं, अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले में कहा कि, संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है।

बता दें कि, बुधवार दोपहर एक बजकर एक मिनट पर लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवक कूद गए थे। इसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि, बाद में सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी। वहीं, अब आरोपी पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिरी इनके पीछे वो कौन थे और इनका मकसद क्या था?

Advertisement