Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराष्ट्र में फिर दिखी भीड़ की बर्बरता, बच्चा चोरी के शक में 4 साधुओं को पीटा

महाराष्ट्र में फिर दिखी भीड़ की बर्बरता, बच्चा चोरी के शक में 4 साधुओं को पीटा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बच्चा चोरी के शक में 4 साधुओं पर ग्रामिणों ने हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में साधुओं को चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। संतों पर हमला किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट

बताया जा रहा है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, साधुओं पर भीड़ के हमले की खबर सामने आने के बाद सांगली के एसपी दीक्षित गेदाम ने कहा कि हमें अभी तक न तो कोई शिकायत मिली है और न ही कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ऐसी घटना देश के कई हिस्सो से आ रही है।

बच्चा चोर समझकर पीटा
पुलिस ने बताया कि, ये घटना सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव की है. UP के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे. वो गांव के एक मंदिर में रुके थे. मंगलवार वो यात्रा शुरू करने वाले थे. इस दौरान उन्होंने एक युवक से कुछ जानकारी मांगी. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं. इसके बाद कुछ ग्रामीण गाड़ी से उतारकर साधुओं के ऊपर लाठी डंडे बरसाने लगे. वहीं पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पाया कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक ‘अखाड़े’ के सदस्य थे.
Advertisement