मुंबई: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती (125th birth anniversary) पर पीएम मोदी ने इंडिया गेट के करीब उनकी लगाने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा (hologram image) का अनावरण भी कर दिया है। इसे लेकर देश में काफी चर्चा हो रही है।
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें, हाल ही में फेमस राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने सोशल मीडिया (Social media) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस स्टैच्यू को लेकर अपनी बात रखी है।
The idea of Neta ji statue is fine but the choice of the statue is not right all day the the traffic will be moving around it and the Statue will be standing in the pose of a salute It is below his dignity It should be either sitting or raising his fist as if raising a slogan
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 27, 2022
पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है
जावेद अख्तर ने अपने पोस्ट में लिखा, “नेता जी के स्टैच्यू का विचार तो अच्छा है, लेकिन स्टैच्यू को लेकर पसंद सही नहीं है। सारे दिन इस स्टैच्यू के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और स्टैच्यू का पोज सैल्यूट करते हुए होगा। यह उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं है। स्टैच्यू में वो या तो बैठे होने चाहिए या फिर अपने हाथ को हवा में लहराते हुए जैसे कोई एक नारा लगा रहे हों।” वहीं इस ट्वीट के बाद जावेद खूब सुर्खियों में आ गए हैं और यूजर्स भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।