Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद संपर्क मार्गों की हालत खराब, सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क बताना मुश्किल

मुरादाबाद संपर्क मार्गों की हालत खराब, सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क बताना मुश्किल

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 2017 में गद्दी पर काबिज होने से पहले उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन दोबारा भाजपा सरकार सत्ता में है और अभी तक देहात क्षेत्र की कुछ सड़के ऐसी हैं जिन पर पिछले 10 या 15 वर्षों से कोई कार्य नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में लोग गड्ढे में के रास्ते पर चलने को मजबूर हैं।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

मुरादाबाद जनपद के देहात क्षेत्रों में सड़कों के विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति सामने आई है। मुख्य मार्गों को छोड़कर देहात क्षेत्र के जो संपर्क मार्ग हैं उन पर सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है। इस कारण ग्रामीण गड्ढों में चलने को मजबूर हैं। कांठ विधानसभा के अंतर्गत संपर्क मार्गों की हालत के तो क्या हो कहना, इन मार्गों पर सड़क तो ढूंढे भी हाथ नहीं​ मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष के पैतृक गांव तक बनवा दी गई चौड़ी सड़क
कांठ विधानसभा के महेंद्री सिकंदरपुर चौधरी भूपेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का पैतृक गांव है। वहां सरकार द्वारा सड़क बनवा दी गई लेकिन उसके ठीक सामने सड़क बनवाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। ये सड़क मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे से कई गांव को जोड़ती है, जिसमें कुडामीरपुर, नक्शनदाबाद, अन्यारी, किशनपुर,जमालपुर आदि गांव शामिल हैं। इन रास्तों से गुजरने के लिए ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। भाजपा से पूर्व कांठ विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने संपर्क मार्गों की खस्ता हालत पर बताते हुए कहा कि संपर्क मार्गों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों से बात की गई है। साथ ही सरकार को भी अवगत करा दिया गया है जल्द ही संपर्क मार्गों की हालत सुधरेगी।

वर्षो से खराब पड़ा है बैरमपुर संपर्क मार्ग
वर्ष 1991 में भाजपा ने गठबंधन से सरकार बनाई थी। उस समय सरकार में कांठ विधानसभा से इसी गांव बैरमपुर निवासी चौधरी ठाकुरपाल सिंह ने जीत हासिल की थी। तब इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन उसके बाद इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ये सड़क तब से लेकर आज तक बदहाली की दास्तां बयां कर रही है। सड़क पर धूल और गहरे-गहरे गड्ढे साफ देखे जा सकते हैं। बैरमपुर से होकर कुरी रवाना जाने वाले इस मार्ग कई कई गांव के लोग कुरी रवाना जाते है, जहां पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा भी स्थित है। ग्रामीणों को बैंक जाने के लिए इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है, जो कि काफी कठिनाइयों भरा होता है।

बदहाल पड़ा है कुडामीरपुर कोकरपुर संपर्क मार्ग
कुड़ामीरपुर कोकरपुर संपर्क मार्ग की अगर बात की जाए तो इस मार्ग का निर्माण वर्ष 2017 में कराया गया था लेकिन कम लागत और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते ये सड़क महज तीन वर्षों में ही दम तोड़ गई। तब से लेकर अब तक इस संपर्क मार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।ये संपर्क मार्ग कुड़ामीरपुर समेत कई गांव को दिल्ली हाइवे से जोड़ता है।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

रिपोर्ट – रुपक त्यागी

Advertisement