Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही होगा बर्खास्त, भेजा गया जेल, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही होगा बर्खास्त, भेजा गया जेल, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में स्कूल से लौट रही छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले यूपी पुलिस (UP Police)  के सिपाही सआदत अली (Saadat Ali)   को बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है, जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जा सकता है। गुरुवार को आरोपी सिपाही को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार (Cantt Inspector Rajkumar) के मुताबिक, मंगलवार को डायल 112 (Dial 112) में तैनात सिपाही सआदत अली (Saadat Ali)   का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वो स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां ने तहरीर देते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act)  की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को आरोपी सिपाही को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले सिपाही सआदत अली के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार (DCP East Hridayesh Kumar) ने उसे निलंबित कर दिया था। सिपाही सआदत अली (Saadat Ali)  पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसके तहत उसे बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि उनके पास सिपाही का वीडियो है, जिसे आधार बना कर विवेचना की जायेगी। सामने यह भी आया है कि इस सिपाही ने कुछ अन्य बच्चियों से भी उनके फोन नंबर मांगे थे। ऐसे में उन बच्चियों से बात की जाएगी।

बता दें कि बीते बुधवार को राजधानी के मोहनलालगंज से ड्यूटी कर लौट रहे डायल 112 (Dial 112)  में तैनात सिपाही सआदत अली (Saadat Ali) को कैंट में स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे एक बार फिर यूपी पुलिस (UP Police) की साख को बट्टा लगा। छात्रा की मां ने कैंट थाने तहरीर देते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

पढ़ें :- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सट्टे के ठेकेदारों ने किया जानलेवा हमला, कहा-पीएम के यहां भी शिकायत कर लो सट्टा हमारे हिसाब से चलेगा
Advertisement